कन्हैयालाल की हत्या एक आतंकवादी घटना है !
|
उदयपुर (राजस्थान) – राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र (एन.आइ.ए.) ने कन्हैयालाल की हत्या करनेवाले रियाज तथा गौस मोहम्मद के साथ ११ अन्य लोगों पर विशेष एन.आइ.ए. न्यायालय में आरोपपत्र प्रविष्ट किए हैं । इनमें पाकिस्तान के २ व्यक्तियों का समावेश है; परंतु इसमें इन दोनों की क्या भूमिका थी तथा कितनी थी ?, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है । ये दोनों अपराधी वाट्स एप गुट के ‘एडमिन’ (नियंत्रक) थे । वे इस गुट पर भडकाउ संदेश भेजते थे । २८ जून को रियाज तथा गौस ने कन्हैयालाल साहू की दुकान में घुस कर उनकी हत्या की थी ।
इस आरोप पत्र में कहा गया है कि अपराधियों ने प्रतिशोध लेने के लिए षड्यंत्र रचा था । यह आतंकवादी घटना थी । अपराधी कट्टरतावादी थे । भारत के साथ पूरे विश्व से आनेवाले आपत्तिजनक ऑडियो तथा वीडियो संदेशों का उन पर प्रभाव पडा था । रियाज तथा गौस, इन दो अपराधियों ने पूरे देश में यह भयंकर कृत्य करने हेतु चाकू की व्यवस्था की थी । पैगंबर के संदर्भ में कन्हैयालाल के फेसबुक पोस्ट को लेकर अपराधियों के मन में क्रोध था । कट्टरतावादी होने के कारण पूरे भारत में आतंक फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने हत्या का वीडियो बना कर उसे प्रसारित किया । इस्लाम के विरुद्ध लिखनेवालों की हत्या करने से भारत के लोगों में भय तथा आतंक फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने धमकी भरा एक अन्य वीडियो भी प्रसारित किया था ।
NIA Files Charge Sheet against 11 accused persons in a case related to brutal killing of Sh.Kanhaiya Lal Teli in Udaipur pic.twitter.com/CaZOh8vSnQ
— NIA India (@NIA_India) December 23, 2022