‘भारत मुसलमानों के लिए रहने योग्य न होने के कारण मैंने अपने बच्चों को विदेश में ही रहने को बताया !’
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का देश को अपमानित करने वाला विधान !
पाटलिपुत्र (बिहार) – भारत, यह मुसलमानों के रहने लायक देश नहीं रहा । इस कारण मैंने विदेश में पढने वाले अपने बच्चों को वहीं नौकरी कर वहां की नागरिकता लेने को कहा है, ऐसा विधान सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया है । इस कारण उनके ऊपर टिप्पणी हो रही है ।
‘भारत में मुस्लिम असुरक्षित हैं, बच्चों को वापस नहीं आने को बोल दिया है’… RJD नेता Abdul Bari Siddiqui के विवादित बोलhttps://t.co/kdcOueqQmC
— रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) December 23, 2022
१. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि, मुझे एक लडका और एक लडकी है । वर्तमान में लडका अमेरिका के हॉवर्ड विश्वविद्यालय में शिक्षा ले रहा है । लडकी ‘लंडन ऑफ इकोनोमिक्स’ से उत्तीर्ण हुई है । देश के वातावरण को देखते हुए मैंने अपने बच्चों को बताया है कि, वहां पर ही नौकरी करें । आपको वहां की नागरिकता मिलती है, तो ले लें । भारत की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आपको यहां की परिस्थिति में असहजता होगी ।
२. सिद्दीकी के इस विधान पर बिहार के भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, सिद्दीकी जैसे लोग स्वयं को उदारमतवादी कहलवाते हैं; लेकिन उनकी विचारधारा मदरसे के लोगों जैसी है । वे अपने ही देश के विरोध में विष उगलते हैं ।
संपादकीय भूमिका
|