भारत-पाकिस्तान मतभेद हल करने हेतु अमेरिका ने दिखाई तैयारी
वॉशिंग्टन – अमेरिका ने भारत एवं पाकिस्तान में रचनात्मक संवाद की मांग की है । अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि दोनों देशों के मध्य बातचीत उनके लोगों के भले के लिए होगी । अमेरिका का संबंध दोनों से ही साझेदारी का है । अमेरिका को दोनों देशों में वाक-युद्ध नहीं चाहिए । भारत-पाकिस्तान मतभेद हल करने हेतु मदद के लिए अमेरिका तैयार है ।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस कहा कि दोनों देशों के साथ हमारी भागीदारी है और हम भारत और पाकिस्तान के बीच वाकयुद्ध नहीं देखना चाहते हैं. हम दोनों के बीच सार्थक संवाद देखना चाहते हैं-#NedPrice #Pakistan #India #America https://t.co/9vCmoA9Mov
— ABP News (@ABPNews) December 20, 2022
१९ दिसंबर को हुई पत्रकार परिषद में नेड प्राइस ने कहा है कि भारत के साथ हमारी वैश्विक रणनीतिक आत्मक साझेदारी है । पाकिस्तान के साथ भी हमारी साझेदारी है । दोनों देश अमेरिका के लिए अपरिहार्य हैं । दोनों देशों में जो मतभेद है, उसे दूर करना आवश्यक है, प्राइस ने यह भी कहा है ।
संपादकीय भूमिका‘भारत को अमेरिका को चेतावनी देनी चाहिए कि वह भारत के आंतरिक प्रश्नों में अपनी नाक घुसाने की अपेक्षा अपने देश की अराजकता अल्प करे ! |