मध्य प्रदेश में हनुमान चालीसा का पठन कर शाहरुख खान के चलचित्र का चित्रीकरण रोका गया !
जबलपुर (मध्य प्रदेश) – ‘पठान’ चलचित्र के माध्यम से भगवे रंग का अपमान होने के संदर्भ में विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल ने अभिनेता शाहरुख खान के आगामी चलचित्र ‘डंकी’ के भेडाघाट क्षेत्र में चल रहे चित्रीकरण के समय हनुमान चालीसा का पठन किया । इसलिए चित्रीकरण को रोका गया । इस चित्रीकरण के समय शाहरुख खान अथवा अन्य कोई भी बडा अभिनेता उपस्थित नहीं था । विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल ने इस चित्रीकरण के विरुद्ध यहां के तहसीलदार को निवेदन प्रस्तुत किया । इसमें कहा है कि जो भगवे रंग का अपमान करते हैं, ऐसे लोगों के चलचित्र के चित्रीकरण को नर्मदा की इस तपोभूमि पर कोई अनुमति नहीं देंगे ।
बिहार में शाहरुख खान, दीपिका पदुकोण आदि के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट
बिहार में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने ‘पठान’ चलचित्र के निर्माता आदित्य चोपडा, अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पदुकोण के साथ ५ लोगों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा अश्लीलता फैलाने के आरोप लगा कर मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायदंडाधिकारी न्यायालय में परिवाद प्रविष्ट किया है । न्यायालय ने परिवाद स्वीकार कर कहा कि इस पर ३ जनवरी २०२३ को सुनवाई होगी अधिवक्ता ओझा ने कहा कि पठान चलचित्र के ‘बेशरम रंग’ गीत के माध्यम से जानबूझकर हिन्दुओं को लक्ष्य किया गया है ।
#Muzaffarnagar : एक्टर शाहरुख खान पर केस दर्ज
फिल्म पठान को लेकर दीपिका पर भी केस दर्ज
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज
एडवोकेट सुधीर ओझा ने दर्ज कराया मुकदमाWatch : https://t.co/BMm8i9sJAv#Pathan #Bharat24Digital pic.twitter.com/jlXxO1ZeqS
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) December 16, 2022