अब भारत की सीमा पर विकास के कार्य हो रहे हैं ! – प्रधानमंत्री मोदी
शिलाँग (मेघालय) – देश के पिछले सरकारों की मानसिकता विभाजनकारी थी; परंतु हमारा विकास का महामार्ग है । अब भारत की सीमा पर विकास के कार्य हो रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आयोजित ‘नॉर्थ ईस्टर्न काऊंसिल’ की ५० वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में बोलते हुए ऐसा प्रतिपादित किया ।
१. नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जब कोई फुटबॉल में खेलभावना नहीं दिखाता, तब उसे ‘रेड कार्ड’ दिखाकर बाहर निकाला जाती है । उसी आधार पर हमने पिछले ८ वर्षाें में भारत के विकास के लिए मारक सिद्ध होनेवाली अनेक बातों को ‘रेड कार्ड’ दिखाया । हमारी सरकार भ्रष्टाचार, भेदभाव, वंशवाद, हिंसा, विकास परियोजनाओं में बाधा उत्पन्न करने तथा वोटबैंक की राजनीति को दूर करने के लिए प्रामाणिक प्रयास कर रही है । ‘इस बीमारी की जडें बहुत गहरी होती हैं’, यह आप जानते हैं; इसलिए हम सभी मिलकर इन ‘बीमारियों को’ जड से उखाड फेंकने का प्रयास कर रहे हैं ।
"We are making honest efforts to send out corruption, bias, nepotism, violence, stalling of projects, and vote bank politics. But you know that the roots of these diseases run deep. So, we all have to uproot it together": PM Narendra Modi in Shillong, Meghalaya | reported by ANI pic.twitter.com/qDIloIr7td
— NDTV (@ndtv) December 18, 2022
२. इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा भी उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि पहले संपूर्ण उत्तर-पूर्व भाऱत बंद, अनशन, बमविस्फोट एवं गोलाबारी के लिए जाना जाता था । विभिन्न संगठनों के आतंकी उत्तर-पूर्व भारत की जनता को कष्ट पहुंचा रहे थे । इससे स्थानीय पर्यटन एवं उद्योगों को मार झेलनी पडती थी । विगत ८ वर्षाें में ऐसी घटनाएं ७४ प्रतिशत घटी हैं । सुरक्षाकर्मियों पर की जानेवाली आक्रमण की घटनाएं भी ६० प्रतिशत घटी हैं । नागरिकों की मृत्यु से संबंधित घटनाएं भी ८९ प्रतिशत घटी हैं तथा आतंक के पथ पर चल रहे लगभग ८ सहस्र युवकों ने आत्मसर्मपण कयिा है । यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बडी सफलता है ।
If you compare the northeast that existed 8 years ago and the northeast that exists today, you will find that after Narendra Modi became the PM for the first time the northeast is walking on the path to peace and development: Union Home Minister Amit Shah, in Shillong, Meghalaya pic.twitter.com/4WHn24y0jL
— ANI (@ANI) December 18, 2022