देहली में मदरसे के मौलवी ने किया १३ वर्ष के लडके पर लैंगिक अत्याचार
(मौलवी का अर्थ इस्लाम के धार्मिक नेता)
नई देहली : मौलवी मुहम्मद जावेद ने मदरसे में पढने वाले १२ वर्ष के बच्चे का लैंगिक शोषण किया । मौलवी संबंधित छात्र को बेहोश कर यह घृणित कृत्य करता था । इस मौलवी के विरुद्ध ‘पॉक्सो ‘ एक्ट के अंतर्गत याचिका प्रविष्ट की गई है । वर्तमान में मौलवी लापता (फरार) है ।
१. जब लडका मदरसा से भागकर घर पहुंचा तो लडके के परिवार को इस घटना की जानकारी मिली । मौलाना ने लडके को बार-बार धमकाकर उस पर अत्याचार किए ।
२. ऐसा पहली बार नहीं है जब राजधानी देहली से इस तरह का वृत्त सामने आया है । इससे पूर्व देहली के करावलनगर स्थित मदीना मस्जिद के मौलाना ने ११ वर्ष की लडकी पर बलात्कार किया था l
३. ऐसा ही एक प्रकरण झारखंड में १२ दिसंबर २०२२ को सामने आया था । वहां के एक मदरसे के इमाम (मस्जिद के मुखिया) ने ८ वर्ष की लडकी पर बलात्कार किया था ।
Delhi | A 12-year-old boy was raped by an Ulema of a Madrasa in the Sarai Rohilla PS area. The accused Md Isran is absconding & teams of police are on his lookout: Sagar Singh Kalsi, DCP North Delhi
— ANI (@ANI) December 15, 2022
संपादकीय भूमिकाहिन्दू संतों पर झूठे आरोप लगाकर उनकी अपकीर्ति करने वाली सोशल मीडिया ऐसे प्रकरण में चुप रहती है ! |