शाहरुख खान के आगामी चलचित्र ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ में अभिनेत्री ने पहनी भगवा रंग की अंतर्वस्त्र !
हिन्दू महासभा की ओर से आलोचना !
नई दिल्ली – अभिनेता शाहरुख खान के आगामी चलचित्र ‘पठान’ का एक गाना प्रदर्शित किया गया है । इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग की बिकिनी (अंतर्वस्त्र) पहनी हुई है । इस गाने के बोल हैं ‘बेशरम रंग’। इसलिए हिन्दू महासभा ने इस पर आपत्ति जताई है । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि चलचित्र ‘पठान’ में भगवा रंग का अपमान किया गया है ।
#SRK will be releasing his film ‘Pathan’ shortly. Listen to this short speech by #YogiAdityanath ji.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳#BoycottBollywood #BoycottPathan #BoycottbollywoodForever #Boycott pic.twitter.com/8Ja2776n9r— Rahul Acharya (@Rahul__Acharya) December 3, 2022
इसके अतिरिक्त निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी अप्रत्यक्ष रूप से इस चलचित्र की आलोचना की है । कई लोगों ने यह भी कहा है कि ‘बेशरम रंग’ गाना ‘मकीबा’ गाने से चुराया गया है । सामाजिक माध्यम पर गाने का जमकर मजाक उडाया जा रहा है ।
शाहरुख खान की फिल्म “पठान” का , मैं पूर्ण बहिष्कार करता हूं, क्या आप भी फिल्म फ्लॉप करवाने में सहयोग करेंगे, तो Yes लिखकर समर्थन करें ???
Rt must…. pic.twitter.com/hfNLNtgvhQ— Ajit Doval 🇮🇳 (@TheAjitDovalIND) December 13, 2022