भारतीय गुंडा बबलू श्रीवास्तव द्वारा हाफिज सईद को मारने का प्रयास ! – पाकिस्तान के गृह मंत्री का आरोप
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – २३ जून २०२१ को पाकिस्तान के लाहौर शहर में जिहादी आतंकवादी हाफिज सईद के घर के बाहर विस्फोट हुआ था । इसमें ३ लोगों की मौत हो गई तथा एक पुलिस कांस्टेबल समेत २४ लोग घायल हुए थे । पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने आरोप लगाया है कि इस धमाके के पीछे भारत के कुख्यात गुंडा बबलू श्रीवास्तव का हाथ है ।
Pakistan accuses India of being behind 2021 bombing outside militant home https://t.co/hj05GMCs7p pic.twitter.com/stISE6uAsa
— Reuters Asia (@ReutersAsia) December 13, 2022
बबलू श्रीवास्तव इस समय उत्तर प्रदेश के बरेली की जेल में बंद है । सनाउल्लाह ने यह भी दावा किया है कि बबलू भारत की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ का एजेंट है । साथ ही संजय कुमार तिवारी पर भी पाकिस्तान ने इसमें सहभागी होने का आरोप लगाया है । तिवारी को भी ‘रॉ’ का एजेंट बताया जा रहा है । वह पाकिस्तान में सामी-उल-हक तथा नवीद अख्तर को आदेश दे रहा था । संजय का संबंध पाकिस्तान के ‘रॉ’ एजेंट असलम खान से है ।