भारत की अपेक्षा चीन के सैनिकों की अधिक क्षति ! – वैश्विक माध्यमों द्वारा समाचार
नई देहली – अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के मध्य हुए संघर्ष का समाचार वैश्विक प्रसारमाध्यमों द्वारा प्रसारित किया गया है । इसमें उन्होंने कहा है कि भारत की अपेक्षा चीन के सैनिकों की अधिक क्षति हुई है ।
१. हांगकांग के ‘साऊथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के समाचार में कहा गया है कि संघर्ष होने के उपरांत दोनों ही सेनाएं अपने-अपने क्षेत्र में लौट गईं । इनमें २० भारतीय सैनिक घायल हुए हैं । भारत की अपेक्षा चीन के सैनिक अधिक संख्या में घायल हुए । भारत तथा अमेरिका के चीन के दूतावास ने इस संघर्ष के विषय में मौन रखा है । अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी इस पर अब तक कुछ भी नहीं कहा है ।
Just days after China objected to US-India joint war games near the disputed border, Indian Army confirms there were clashes between Indian and Chinese troops in the highly sensitive Tawang sector of Arunachal Pradesh, which is claimed in full by China. https://t.co/SSuGnW8hfF
— Khushboo Razdan (@khushboo228) December 12, 2022
२. बीबीसी ने कहा है कि इस संघर्ष में भारत की अपेक्षा चीनी सैनिकों की अधिक क्षति हुई है ।
India and China troops clash on Arunachal Pradesh mountain border https://t.co/yPYJLFnpOW
— BBC News (World) (@BBCWorld) December 13, 2022
३. जर्मनी के ‘डी.डब्लू.’ ने समाचार संस्था तथा भारतीय सेना द्वारा प्राप्त जानकारी का प्रमाण देते हुए समाचार प्रसारित किया है । इसमें उन्होंने कहा है, ‘चीनी सैनिक सीमा के बिल्कुल समीप आ गए थे । तत्पश्चात भारतीय सैनिकों ने इस पर प्रतिक्रिया दी ।
४. पाकिस्तान के ‘डॉन’ ने औली में अमेरिका के साथ हुए सैन्य अभ्यास को चीन एवं भारत के मध्य संघर्ष का कारण बताया है । इसमें कहा गया है कि दोनों ही पक्ष के कुछ सैनिक घायल हुए हैं ।