इंदौर में भारतीय उद्योग व्यापारी मंडल के पदाधिकारियों का ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ के विषय में जागृति का निश्चय !
इंदौर – ‘‘हलाल केवल सर्टिफिकेशन नहीं, देश एवं हिन्दू धर्म पर एक आक्रमण है । अंग्रेज भी व्यापार के लिए आए और देश पर राज्य कर गए । वैसे यह हलाल सर्टिफिकेशन हिन्दू व्यापार और रोजगार को प्रभावित कर रहा है । इसलिए इस विषय में जागृति और बहिष्कार के शस्त्रों से हमें लडना होगा’’, ऐसा प्रतिपादन श्री. रमेश शिंदे ने किया । वे यहां भारतीय उद्योग व्यापारी मंडल द्वारा आयोजित पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे । इस हलाल षड्यंत्र की जानकारी मिलने पर सभी पदाधिकारियों ने भविष्य में इस षड्यंत्र को रोकने के लिए व्यापक जागृति करने का निश्चय किया । इस समय भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री. मनीष बिसानी, प्रदेश महामंत्री श्री. निर्मल वर्मा, मीडिया प्रभारी श्री. राम मुंदडा; भाजपा व्यापारी मंडल के संगठन मंत्री श्री. संजय आहूजा, महारानी रोड व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष श्री. जितेंद्र परमानी, माहेश्वरी समाज के श्री. रजत लढ्ढा, व्यवसायी श्री. रमेश खत्री, श्री. पीयुष मुंदडा आदि मान्यवर उपस्थित थे । व्यवसायी श्री. रामस्वरूपजी मुंदडा के प्रयासों से इस बैठक का आयोजन हुआ ।