अल्पसंख्यक समुदाय को मिलनेवाले अधिकार बहुसंख्यक हिन्दुओं को क्यों नहीं ? – सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे
हिन्दू व्यापार-रोजगार को डुबानेवाले ‘हलाल सर्टिफाइड’ उत्पादों का बहिष्कार करें । – हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे
इंदौर – ‘‘आज केवल मांस के लिए नहीं, हर उत्पाद के लिए सशुल्क हलाल सर्टिफिकेशन दिया जा रहा है । हाउसिंग कॉम्प्लेक्स एवं अस्पताल को भी हलाल प्रमाणपत्र बांटे जा रहे हैं । इस सर्टिफिकेशन से कई प्रश्न उठते हैं । पंथविशेष की धार्मिक मान्यताएं बहुसंख्यक हिन्दुओं पर क्यों थोपी जा रही हैं ? एक सेक्युलर देश में इस प्रकार धार्मिक मान्यताओं के आधार पर प्रमाणपत्र देना क्या संविधान विरोधी नहीं है ? आज इस प्रमाणपत्र के माध्यम से प्राप्त करोडों रुपए का उपयोग राष्ट्रनिर्माण में नहीं, न्यायालय में आतंकवादियों का पक्ष रखने हेतु किया जा रहा है । संक्षेप में, इस प्रमाणपत्र के कारण हिन्दू व्यापार एवं रोजगार डूब रहे हैं । इसलिए इस राष्ट्र विरोधी अर्थव्यवस्था को उखाडकर फेंके और हलाल सर्टिफाइड उत्पादों का बहिष्कार करें’’, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने किया । वे यहां सिंधी कालोनी स्थित संत प्रीतमदास सभागृह में हिन्द-रक्षक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।
हिन्द-रक्षक संगठन के संयोजक श्री. गौड ने कार्यक्रम की प्रस्तावना में बताया, ‘‘हिन्दू जनजागृति समिति धर्मजागृति एवं धर्म रक्षा हेतु प्रभावी रूप से कार्य कर रही है । हिन्द-रक्षक संगठन भी धर्मरक्षा के लिए सक्रीय रहता है । हलाल सर्टिफिकेशन के राष्ट्रविरोधी षड्यंत्र को उजागर करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया ।’’ इस समय श्री. एकलव्यजी ने श्री. रमेश शिंदे एवं सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी का सम्मान किया । हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने समिति के विविधांगी कार्य का परिचय उपस्थित लोगों को दिया । इस कार्यक्रम का लाभ ३०० से अधिक धर्मनिष्ठों ने लिया ।
#इंदौर में ‘हिंदरक्षक संघटन’द्वारा 'हलाल जिहाद ; राष्ट्रविरोधी षड्यंत्र’, पर @HinduJagrutiOrg के प्रवक्ता @Ramesh_hjs का उद्बोधन हुआ । इस समय मार्गदर्शक सदगुरु @hjsdrpingale जी ने भी हिन्दुओं का मार्गदर्शन किया । हिंदरक्षक संयोजक एकलव्य गौड़ जी उपस्थित थे । @aklavya @Anand_J25 pic.twitter.com/EOSyHbUXlk
— HJS MadhyaPradesh (@mp_hjs) November 27, 2022
अल्पसंख्यक समुदाय को मिलनेवाले अधिकार बहुसंख्यक हिन्दुओं को क्यों नहीं ? – सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेइस समय मार्गदर्शन करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने कहा, ‘‘आज मुसलमान हो या ईसाई, वे विश्व स्तर पर अपने-अपने पंथ की रक्षा एवं प्रसार-प्रचार के लिए संगठित रहते हैं । हिन्दू भारत में बहुसंख्यक हैं, पर वैश्विक स्तर पर अल्पसंख्यक हैं । हिन्दुओं का अपने धर्म के प्रति समर्पण नहीं है, इस कारण आज भारत में अल्पसंख्यक समुदाय को जो अधिकार मिलते हैं, वे बहुसंख्यक होकर भी हमें नहीं मिलते । इसलिए हमें इस धर्म-अधर्म के संग्राम में पांडवों की भांति संघर्ष करना होगा । भारत हिन्दू राष्ट्र बने, यही हिन्दुओं की सभी समस्याओं का समाधान है । उसके लिए हमें पहल करनी होगी ।’’ |