मोरोक्को के मुसलमान फुटबॉल खिलाडी की पत्नी बुरखा तथा हिजाब का प्रयोग नहीं करती ! – तस्लीमा नसरीन
नई देहली – फुटबॉल विश्व कप प्रतियोगिता में अफ्रीका के इस्लामी देश मोरक्को की टीम सेमी फाइनल में पहुंच गई है । इस टीम के खिलाडी अशरफ हकीमी ने सेमी फाइनल प्रतियोगिता में स्पेन की टीम को हराने पर स्टेडियम में उपस्थित स्वयं की मां का चुंबन लेने के कारण विवाद हुआ है । इसके उपरांत हफीमी के विषय में बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी ट्विट किया है । उन्होंने कहा है, ‘हकीमी तथा उनकी पत्नी हिबा अबूक दोनों ही मुसलमान हैं; परंतु हिबा बुरखा अथवा हिजाब नहीं पहनती ।’ इसके साथ नसरीन ने हिबा के तंग वस्रों के छायाचित्र प्रसारित किए हैं । हिबा स्पेन की अभिनेत्री है तथा उसकी मां ट्यूनीशिया एवं पिता लीबिया के हैं । वे स्पेन में रह रहे हैं ।
Morocco's star footballer Achraf Hakimi and his wife. They are Muslims and they are not wearing burqa or hijab. pic.twitter.com/NxVfWwB9Jm
— taslima nasreen (@taslimanasreen) December 12, 2022
संपादकीय भूमिकाक्या इस विषय में भारत के हिजाबप्रेमी कुछ बोलेंगे ? |