पंजाब में पुलिस थाने पर रॉकेट लांचर द्वारा आक्रमण !
खालिस्तानी आतंकवादी पन्नु ने लिया आक्रमण का दायित्व !
तरनतारन (पंजाब) – यहां के सरहाली पुलिस थाने पर ९ दिसंबर की रात को रॉकेट लांचर द्वारा रॉकेट छोडा गया । तदुपरांत आक्रमणकारी भाग गए । इस आक्रमण में कोई हानि नहीं हुई है । पुलिस थाने की खिडकी के कांच टूट गए । सुरक्षा तंत्रों ने इसे आतंकवादी आक्रमण कहा है, तो दूसरी ओर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नु ने इस आक्रमण का दायित्व लिया है । उसने कहा है कि पंजाब सरकार ने जालंधर के लतीफपुरा में वर्ष १९४७ में पाकिस्तान से आए एक परिवार को बेघर किया; यह उसी का प्रतिशोध है । पंजाब के प्रत्येक घर में रॉकेट लांचर और बम पहुंच गए हैं, फलस्वरूप पंजाब को भारत के शासन से स्वतंत्रता मिलेगी ।
पन्नु ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दे कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के मार्ग पर चलनेवालों को उनके पास भेजा जाएगा । यदि साहस हो, तो तरनतारन का पुल पार कर दिखाएं ।
संपादकीय भूमिकापंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, तभी से खालिस्तानी आतंकवादियों की गतिविधियों में बडी मात्रा में वृद्धि हुई है । यह देखते हुए केंद्र सरकार को अब कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है ! |