प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली देने वाले सरपंच सत्तार को बंदी बनाया गया
सत्तार की गाली-गलौज के कारण हिन्दुओं में डर !
सीतापुर (उत्तर प्रदेश) – यहां के खानापुर सादात गांव के सरपंच सत्तार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के प्रकरण में बंदी बनाया गया है । उसके विधान का एक आडियो सामाजिक माध्यमोें पर प्रसारित हुआ था । अंकित नाम के युवक के शिकायत करने के उपरांत सत्तार को बंदी बनाया गया है ।
UP: Village head Sattar abuses PM Modi and CM Yogi Adityanath, insults Hindus, Sitapur police arrest him after audio goes viral https://t.co/oY1MBeTBMP
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 6, 2022
अंकित ने शिकायत में कहा है कि जब वह अपने मित्र के साथ इस गांव में गया था, तब सत्तार वहां योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी को गाली देते हुए दिखाई दिया । उसे रोकने का प्रयास करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी, साथ ही हिन्दुओं के विषय में वह आपत्तिजनक बोलने लगा । इस समय स्थानीय हिन्दू डर गए और उन्होंने अपने घर और दुकाने बंद कर ली । सत्तार के विधान को अंकित ने यह घटना ध्वनिमुद्रित (रिकॉर्ड) कर प्रसारित की ।
संपादकीय भूमिका
|