अमेरिका का संविधान रद्द करना चाहिए ! – डोनाल्ड ट्रम्प
वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्ष २०२४ में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने सामाजिक माध्यमों से एक पोस्ट प्रसारित की है । इसमें उन्होने ‘वर्ष २०२० के राष्ट्रपति पद के चुनाव में मेरी विजय हुई थी’, ऐसा दावा पुन: एक बार किया है । साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि, ‘बडे तकनीकी प्रतिष्ठानों ने मेरे विरोध में डेमोक्रेटिक पार्टी का सहायता की थी ।’ इस पोस्ट में उन्होंने मांग की है कि, ‘अमेरिका का संविधान रद्द करना चाहिए ।’ इस मांग के उपरांत अमेरिका में हडकंप मच गया है । डेमोक्रेटिक पार्टी ने ट्रंप की आलोचना की है।
#DonaldTrump calls for termination of US Constitutionhttps://t.co/AVONViVxtS
— IndiaToday (@IndiaToday) December 5, 2022