उच्चतम न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करने से मना किया !
शाहजहां द्वारा ताजमहल का निर्माण किए जाने की जानकारी गलत होने का मत
नई देहली – विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में पढाया जाता है कि आगरा का ताजमहल शाहजहां ने बनाया । यह गलत जानकारी है और इसे निकाल देना चाहिए, इसके लिए आदेश दिया जाए, ऐसी मांग करने वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई करने से मना कर दिया है । (अब केंद्र सरकार को ही उस स्थान पर खुदाई कर सत्य इतिहास लोगों के सामने लाना चाहिए, ऐसी ही हिन्दू समाज की अपेक्षा है । ऐसा करने पर ऐसी याचिका पुन:-पुन: प्रविष्ट नहीं की जाएंगी ! – संपादक) इस कारण याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ली है ।
#SupremeCourt junks PIL to remove ‘wrong’ historical facts on #TajMahal ; says 'not here to reopen history'https://t.co/AfQLkFMVNN
— The Indian Express (@IndianExpress) December 5, 2022