विश्व हिन्दू परिषद देश में ‘लव जिहाद’ एवं धर्मांतरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आयोजन करेंगे (अमल करेंगे)
लव जिहाद के ४०० प्रकरणों की सूची की गई प्रसिद्ध !
नई दिल्ली – वैश्विक हिंदू परिषद ने ‘लव जिहाद’ एवं धर्मांतरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन अमल करने की घोषणा की है। इसी के साथ परिषद द्वारा इस संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा कठोर कानून की मांग की गई है। विहिप ने इस समय देश के लव जिहाद के 400 प्रकरण की सूची प्रसिद्ध की है।
Releasing a list of 420 incidents of alleged #LoveJihad, joint national secretary of VHP Dr Surendra Jain said that love Jihad is the most heinous and inhuman forms of Jihad”. https://t.co/YoSaGylOaU
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) December 2, 2022
विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि, सामाजिक असंतोष एंव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये लव जिहाद एक बडा संकट है। अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए सशक्त कानून की आवश्यकता है। इस संदर्भ में बजरंग दल द्वारा १ से १० दिसंबर तक हर क्षेत्र में ‘शौर्य यात्रा’ निकाली गई है। विहिप द्वारा २१ दिसंबर से ३१ दिसंबर तक के कार्यकाल में धर्म रक्षा अभियान का आयोजन किया गया है।
Press Statement:
Muslim fanatics should control their tongue their youths: @drskj01
Releasing a list of 400+ cases of Love Jihad, VHP demands strict anti-conversion central law and announces nationwide programs. pic.twitter.com/LzlgdNdFDE— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) December 1, 2022