हिन्दू दंगों में सहभागी नहीं होते !
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने स्पष्ट किया !
नई देहली – दंगों में हिन्दुओं का सहभाग नहीं होता है । वे शांतिप्रिय हैं । हिन्दू समाज ‘जिहाद’ पर विश्वास नहीं रखता । ऐसी प्रतिक्रिया असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ‘वर्ष २००२ में गुजरात में दंगाइयों को सबक सिखाया गया’, इस विसंधान पर दी । वे न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में बोल रहे थे ।
#NDTVExclusive | “Hindus Don’t Normally Contribute To Riots”: Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) tells NDTV https://t.co/OAFsgPeH1r pic.twitter.com/Hpu9yOZG1q
— NDTV (@ndtv) December 1, 2022
मुख्यमंत्री शर्मा ने आगे कहा कि, वर्ष २००२ से लेकर अब तक गुजरात सरकार ने राज्य में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनेक काम किए । अब राज्य में शाश्वत शांति है । अब कर्फ्यू नहीं । दंगाइयों पर कार्यवाही की गई है । असम में भी शांति रहे, इसके लिए मैं प्रयास करने वाला हूं ।