लुधियाना बम विस्फोट के मुख्य सूत्रधार को मलेशिया से बंदी बनाया

खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह उपनाम हैप्पी (बाईं ओर)

नई देहली – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने वर्ष २०२१ में पंजाब के लुधियाना स्थित न्यायालय की इमारत में हुए बम विस्फोट के प्रकरण में भगोडे हरप्रीत सिंह उपनाम हैप्पी इस खालिस्तानी आतंकवादी को मलेशिया की राजधानी कुवालालंपुर में  बंदी बनाया है । इस विस्फोट में एक की मृत्यु तथा ६ लोग घायल हो गए थे । इससे पहले एन.आई.ए. ने हरप्रीत सिंह पर १० लाख रुपए का इनाम घोषित किया था । इस प्रकरण में इससे पहले चार लोगों को बंदी बनाया गया है ।

एन.आई.ए. ने बताया कि, पाकिस्तान स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख हरप्रीत सिंह, यह लखबीर सिंह रोडे का सहायक है । लुधियाना न्यायालय में हुए बम विस्फोट का यह मुख्य सूत्रधार है । रोडे की सूचना के अनुसार हरप्रीत ने बम वितरण में सहायता की थी । यह बम पाकिस्तान से भारत में रोडे के साथियों को भेजा गया था ।

संपादकीय भूमिका

मलेशिया भारत विरोधी देश है । वहां भारत के आतंकवादी छुपकर रहते हैं, इसके लिए भारत को मलेशिया को फटकारना चाहिए, ऐसा ही राष्ट्रप्रेमियों को लगता है !