कश्मीर को अविभाज्य भाग बनाने में भारत सफल ! – अल कायदा का क्रोध
नई देहली – आतंकवादी संगठनों में से एक अल कायदा ने स्वीकार किया है कि अब कश्मीर भारत का अविभाज्य भाग बन गया है । अल कायदा ने कहा है कि धारा ३७० हटाने के पश्चात भारत सरकार को कश्मीर भारत का अविभाज्य भाग बनाने में सफलता मिली है । पाकिस्तानी सेना पर रोष व्यक्त करते हुए अल कायदा ने ऐसा वक्तव्य दिया है । अल कायदा ने पाकिस्तानी सेना को ‘डरपोक’ कहा है ।
#DNAExclusive: Analysis of #AlQaeda admitting India’s success in #JammuandKashmirhttps://t.co/BuRSEUyi70
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) November 30, 2022
१. अल कायदा द्वारा प्रसारित नियतकालिक में कहा गया है कि भारत सरकार की कश्मीर नीति सफल प्रमाणित हुई है तथा इसके लिए अल कायदा ने पाकिस्तान को दोषी ठहराया है । इस आतंकवादी संगठन का कहना है कि पाक सेना कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने में सक्षम नहीं है ।
२. कश्मीर में भारतीय सुरक्षा दल सदैव आतंकवादियों को मिटाता रहा है । इस असफलता से परास्त होकर अल कायदा ने अब पाकिस्तान पर निकाली अपनी भडास !
३. अल कायदा ने कहा है, ‘अन्सार गजावत-उल-हिन्द’ कश्मीर का एकमात्र वास्तविक आतंकवादी संगठन है । कश्मीर का सुरक्षा दल अल कायदा एवं उससे संबंधित आतंकवादी संगठनों का प्रत्येक षड्यंत्र निष्फल कर देते हैं । विगत कुछ वर्षों में भारतीय लष्कर ने अनेक पाकिस्तानी एवं विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है ।
४. इस समाचारपत्र में अल कायदा ने मुसलमानों को कहा है कि वे कश्मीर में एकत्रित होकर आतंकवादियों का समर्थन करें ।