अमेरिका के वरिष्ठ सभागृह ने समलैंगिक विवाह विधेयक किया पारित (पास) !

वाशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के वरिष्ठ सभागृह ने समलैंगिक विवाह का विधेयक (बिल) पारित किया है । अब इसे अंतिम स्वीकृति के लिए प्रतिनिधि सभा के पास भेजा जाएगा । तदुपरांत राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडेन उस पर हस्ताक्षर करेंगे तथा यह कानून पारित किया जाएगा । यह सर्व प्रक्रिया जनवरी से पूर्व ही पूर्ण की जाएगी । इस विधेयक का कानून में रूपांतरण होते ही समलैंगिक विवाहों को मान्यता दे दी जाएगी । वर्ष २०१५ में सर्वोच्च न्यायालय ने अमेरिका में इस पर प्रतिबंध लगाया था ।

विधेयक पारित होने पर आनंद व्यक्त करते हुए राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडेन ने कहा, ‘प्रेम, प्रेम ही है’ तथा अमेरिका में रहनेवाले प्रत्येक नागरिक को, वह जिस व्यक्ति से प्रेम करता है, उसके साथ विवाह करने का अधिकार है ।