बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हिंसा !
फुटबाल विश्वकप प्रतियोगिता में मोरोक्को ने बेल्जियम को परास्त किया
ब्रसेल्स (बेल्जियम) – कतर में चल रही फुटबाल विश्वकप प्रतियोगिता में मोरोक्को और बेल्जियम के बीच मैच में मोरोक्को ने बेल्जियम को परास्त करने के उपरांत बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हिंसा हुई । पराजय के कारण क्रोधित हुए फुटबाल प्रेमियों ने वाहनों की तोडफोड और आगजनी की । परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोडे गए, साथ ही पानी की तेज धार छोडी गई । इस हिंसा के प्रकरण में १२ लोगों को बंदी बनाया गया है ।
Police had to seal off parts of Brussels, deploy water cannons and fire tear gas https://t.co/4ZrPrYAjXB
— Evening Standard (@standardnews) November 27, 2022
विश्व में बेल्जियम की पहचान दूसरे क्रमांक के फुटबाल संघ के रूप में है; मोरोक्को के विरोध में बेल्जियम एक भी गोल नहीं कर सका । इसके विपरीत विश्व में २२ वें क्रमांक पर स्थित मोरोक्को ने २ गोल किए ।