‘श्याम’ बनकर हिन्दू छात्रा को जाल में फंसाने वाले समीर रजा को बंदी बनाया
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – समीर रजा नामक मुसलमान युवक ने ‘श्याम’ नाम से सामाजिक माध्यम ‘स्नेपचैट’ पर खाता खोला था । इसके माध्यम से १२ वीं में पढने वाली एक हिन्दू छात्रा से उसने मित्रता की । इस समय उसने अपना नाम लकी बताया था । इसके उपरांत समीर ने युवती के कुछ छायाचित्र मांगे । इसके उपरांत युवती को उसने एक उपाहारगृह (रेस्टोरेंट) में मिलने के लिए बुलाया । मिलते समय छात्रा को उसके विषय में संदेह हुआ । छात्रा को ध्यान में आया कि वह समीर रजा है । इस कारण समीर उसे उसके छायाचित्रों के माध्यम से ब्लैकमेल करने लगा । साथ ही उस पर धर्म परिवर्तन कर विवाह करने के लिए दबाव बनाने लगा । इस कालावधि में उसने छात्रा से कुछ पैसे भी ऐंठे । इसकी जानकारी युवती ने परिवारवालों को दी । इस पर उन्होंने समीर को घर पर बुलाया और पुलिस को सौंप दिया ।
श्याम बनकर समीर रजा ने हिंदू लड़की को फँसाया, फोटो वायरल करने की धमकी दे करने लगा ब्लैकमेल: धर्मांतरण के बाद निकाह का दबाव, पैसे भी ठगे#UttarPradesh https://t.co/3N5W3M24Lk
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) November 25, 2022
संपादकीय भूमिकाउत्तर प्रदेश में ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए धर्मांतर विरोधी कानून बनाए जाने के उपरांत भी ऐसी घटनाए रुकी नहीं हैं । इसके लिए अब इस कानून को अधिक कठोर और तत्काल दंड देने का प्रावधान करने की आवश्यकता ! |