मुसलमान की हत्या से क्रोधित परिवार ने अस्पताल में की तोडफोड

धारा १४४ लागू करने का आदेश

प्रतिकात्मक छायाचित्र

भीलवाडा (राजस्थान) – इब्राहिम पठाण (आयु ३४ वर्ष) नाकम व्यक्ति की हत्या के कारण उसके क्रोधित परिवार ने अस्पताल में तोडफोड की । इसके उपरांत पुलिस ने शहर में धारा १४४ लागू करने का आदेश देने के साथ ४८ घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है । इस प्रकरण में पुलिस ने काली तापडिया सहित दो लोगों को बंदी बनाया है । इनमें एक अवयस्क लडके का भी समावेश है ।

सूत्रों द्वारा दी जानकारी के अनुसार बडला चौक पर इब्राहिम पठाण और उसका भाई टोनी पठाण (आयु २२ वर्ष) खडे थे । तब आक्रमणकारियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसमें इब्राहिम की मृत्यु हो गई और टोनी गंभीर रुप से घायल हो गया । इस घटना के उपरांत आक्रमणकर्ता भाग गए । अस्पताल में उपचार के समय उसके परिवारवालों ने तोडफोड की ।

भाई की हत्या का लिया बदला ?

१० मई, २०२२ के दिन भीलवाडा में आदर्श तापडिया की हत्या कर दी गई थी । आदर्श तापडिया काली तापडिया का भाई था । इब्राहिम का संबंध इस हत्याकांड से बताया जा रहा है । इसी कारण इस हत्या के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है ।

संपादकीय भूमिका

  • प्रत्येक घटना में मुसलमान सीधे कानून हाथ में लेते हैं; तो भी आधुनिकतावादी वैधानिक मार्ग से आंदोलन करने वाले हिन्दुओं को ही हिंसक बताते हैं !
  • ऐसे लोगों को कारागृह में डालकर उनसे अस्पताल की हुई हानि वसूल करें !