जम्मू में शस्त्रों का बडा भंडार पकडा गया
जम्मू – २४ नवंबर की सुबह पुलिस ने सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे छन्नी मनासा गांव से शस्त्रों का बडा भंडार पकडा । संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि, यह शस्त्र भंडार ‘ड्रोन’ के (मानव रहित हवाई यंत्र के) माध्यम से भेजा गया है ।
An IED, 2 pistols, 4 magazines, 2 batteries, a detonator, and Indian currency worth nearly ₹5 lakh – suspected to have been dropped by a Pakistani drone – were recovered in #JammuAndKashmir‘s Samba district, police said
(@ravikkhajuria reports)https://t.co/SQ0qz6YZNo
— Hindustan Times (@htTweets) November 24, 2022
इस विषय में जानकारी देते समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरिंदर चौधरी ने कहा कि, यहां के एक खेत में बंद पैकेट पडे होने की जानकारी पुलिस को मिली । पुलिस द्वारा पैकेट खोले जाने पर उसमें २ पिस्तौल, ४ मैग्जीन, विस्फोटक और ५ लाख रुपए मिले। इस घटना के उपरांत खोज अभियान चालू कर पुलिस और अधिक जांच कर रही है ।
संपादकीय भूमिकाजम्मू-कश्मीर आतंकवाद मुक्त कब होगा ? |