यदि हिन्दू धर्मी एक विवाह करते हैं, तो अन्य धर्मियों को भी एक ही विवाह करना चाहिए ! – असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा
कर्णावती (गुजरात) – असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता हिमंत बिस्व सरमा ने गुजरात विधान सभा चुनाव के एक प्रचार सभा में वक्तव्य दिया है कि आप २-३ विवाह क्यों कर रहे हैं ? यदि हिन्दू एक विवाह करता है, तो अन्य धर्मियों को भी एक ही विवाह करना पडेगा । देश में समान नागरिकता कानून लागू होना चाहिए । भाजपा ने गुजरात में इससे पूर्व ही समान नागरिकता कानून लागू करने की घोषणा कर दी है ।
एक व्यक्ति देश में 2-3 शादी कर लेता है, आप क्यों करेंगे इतनी शादी। देश में अगर हिंदू 1 शादी करता है तो बाकि धर्म के लोगों को भी 1 ही शादी करनी पड़ेगी। इसलिए मैं आज ये बोलता हूं कि देश को समान नागरिक संहिता कानून चाहिए: असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा, धनसूरा, गुजरात pic.twitter.com/HaBwSk1fAS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2022
लव जिहाद के विरुद्ध कानून होना चाहिए !
मुख्यमंत्री सरमा ने आगे कहा कि देहली में आफताब नामक मुसलमान युवक ने हिन्दू युवती की हत्या कर उसके ३५ टुकडे किए । उसने युवती को विवाह करने का आश्वासन देकर ऐसा किया । वह अन्य युवतियों के साथ भी मित्रता कर रहा था । देश में अनेक आफताब होने से लव जिहाद विरुद्ध कानून पारित करना ही चाहिए ।
#WATCH | Gujarat: Aftaab killed Shardha & chopped her body into 35 pieces. When police asked why he brought only Hindu girls he said he did it because they’re emotional.There’re other Aftaab-Shradha too,country needs strict law against ‘Love Jihaad’: Assam CM HB Sarma in Dhansura pic.twitter.com/5PEc7HsvVh
— ANI (@ANI) November 22, 2022