मोगा (पंजाब) के विश्वविद्यालय में कश्मीरी मुसलमान विद्यार्थियों द्वारा पाक के क्रिकेट संघ का समर्थन
हिन्दू विद्यार्थियों द्वारा विरोध करते ही हो गई झडप !
मोगा (पंजाब) – टी-२० विश्वकप क्रिकेट के अंतिम मुकाबले में इंगलैंड ने पाकिस्तान को परास्त किया । इस पर यहां के गल कलान गांव के लाला लाजपत राय इंजीनियरिंग और मनेजमेंट विश्वविद्यालय के परिसर में जम्मू-कश्मीर के मुसलमान विद्यार्थियों के समूह की बिहार और अन्य राज्यों के हिन्दू विद्यार्थियों से झडप हो गई । इसमें दोनों ओर के कुछ विद्यार्थी घायल हो गए । इन विद्यार्थियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया ।
#Punjab: #College students clash over #EngvsPak T20 world cup final, several injured#T20WorldCupFinal https://t.co/70nY53yGkb
— DNA (@dna) November 13, 2022
इस मुकाबले के समय कश्मीरी मुसलमान विद्यार्थी पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थे, तो बिहार और अन्य राज्यों के विद्यार्थियों का समूह पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी कर रहा था । इसके उपरांत दोनों समूहों के बीच झडप हो गई । दोनों ओर से एक-दूसरे पर पत्थर फेंके गए । स्थानीय पुलिस अधिकारी अब यहां की स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रही है । विश्वविद्यालय परिसर और छात्रावास परिसर में बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ।
संपादकीय भूमिका
|