‘विवेक’ योजना के अंतर्गत निर्मित ७ सहस्र ५०० वर्ग-कक्षों को भगवा रंग देंगे ! – कर्नाटक के शिक्षामंत्री बी.सी. नागेश
बेंगलुरू – कर्नाटक की सरकारी पाठशालाओं में ‘विवेक’ योजना के अंतर्गत ७ सहस्र ५०० नए वर्गों (क्लासरूम्स) का निर्माण हो रहा है । ये कक्ष भगवे रंग से रंगे जाएंगे और भगवे रंग का चयन वास्तुविशारद के आदेशानुसार किया गया है । यह जानकारी कर्नाटक के शिक्षामंत्री बी.सी. नागेश ने कुछ दिनों पूर्व ही दी है । उत्तर कर्नाटक के गदग जिले के एक कार्यक्रम में वे बोल रहे थे । नागेश के वक्तव्य के उपरांत कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की आलोचना की है । इस संदर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षा विशेषज्ञ निरंजनाराध्या वी.पी. ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में भगवाकरण का यह नया प्रकार है ।
भगवा रंग देखकर कांग्रेस इतनी दु:खी क्यों होती है ? ! – कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्माईकर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्माई ने कहा है कि ऐसे सूत्रों पर राजनीति करना उचित नहीं है । हमारे राष्ट्रध्वज का रंग भगवा है । भगवा रंग देखकर कांग्रेस इतनी दु:खी क्यों होती है ? हम वर्ग-कक्ष का निर्माण कर स्वामी विवेकानंदजी को समर्पित कर रहे हैं । वे भगवा वस्त्र धारण करनेवाले संत थे । |
संपादकीय भूमिका
|