पतंजलि की ५ औषधियों पर लगाया प्रतिबंध उत्तराखंड सरकार ने गलत बताकर हटाया।
देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड की भाजपा सरकार के ‘आयुर्वेद और यूनानी अनुज्ञप्ति प्राधिकरण’ ने केरल के डॉ. के.वी.बाबू की शिकायत के उपरांत झूठा विज्ञापन किए जाने का कहकर योगऋषि रामदेवबाबा की पतंजलि प्रतिष्ठान की दिव्य फार्मेसी की ५ औषधियों पर प्रतिबंध लगाया था । अब सरकार ने स्वयं की गल्ती बताते हुए यह प्रतिबंध हटाया है । इस विषय में पतंजलि के संचालक आचार्य बालकृष्ण ने यह जानकारी दी । सरकार की ओर से बीपीग्रिट, मधुग्रिट, थायरोग्रिट, लिपिडोम और आयग्रिट गोल्ड इन औषधियों पर प्रतिबंध लगाया गया था ।
कृत्य किया गया, उससे हम बहुत आहत हैं।
आयुर्वेद व योग की स्थापना में किसी भी तरह से कोई भी षड्यंत्र करेगा या किसी भी मेडिकल माफिया या सनातन विरोधी षड्यंत्रकारियों में सम्मिलित होगा, उसके विरूद्ध पतंजलि कानून के दायरे में रहकर अपनी लड़ाई जारी रखेगा। pic.twitter.com/vLBj7mkuRS— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) November 12, 2022