विधायक राजासिंह ठाकूरकी प्रतिभूति स्वीकृत !
भाग्यनगर – मुहंमद पैगंबर के विषय में कथित टिप्पणी के प्रकरण में भाजपा के निलंबित विधायक एवं प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ राजासिंह ठाकूर की उच्च न्यायालय ने प्रतिभूति स्वीकृत की है । प्रतिबंधात्मक अन्वेषण विधान के अंतर्गत तेलंगाना पुलीसने उन्हें बंदी बनाया था ।
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा को जमानत, ये है शर्तें#BJP https://t.co/Yctiszf2sH
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) November 9, 2022
अगस्त महिने में मुहंमद पैगंबर के विषय में यूट्युब’ के चलचित्र में कथित टिप्पणी करने का उनपर आरोप लगाया गया था । इससे भाजपाने उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था । विधायक राजासिंह ने बताया था की, विवादास्पद हास्य कलाकार मुनावर फारुकीके व्यंग्यात्मक कार्यक्रम के विषयमें प्रतिक्रिया स्वरूप उन्होंने चलचित्र प्रसिद्ध किया था।