ट्विटर अकाउंट के लिए भुगतान करना पड सकता है !
नई देहली – ‘ट्विटर’ के नए मालिक इलॉन मस्क ट्विटर का उपयोग करनेवालों से शुल्क लेने की तैयारी में हैं, ऐसा समाचार है । मस्क ने वर्तमान में ही घोषित किया था कि कुछ देशों में ‘ब्लू टीक’ के लिए शुल्क लिया जाएगा ।
Elon Musk may charge all Twitter users to use servicehttps://t.co/PyjeggZCmb
— IndiaTodayTech (@IndiaTodayTech) November 9, 2022
मस्क ने एक बैठक में ट्विटर अकाउंट होल्डर्स से शुल्क वसूल करने की सूचना पर कर्मचारियों से चर्चा की । इस योजना से उपयोग करनेवाले को/युजर्स को मर्यादित समय के लिए नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा । इसके पश्चात खाते का उपयोग करना हो, तो सदस्यता के लिए भुगतान करना होगा ।