राजनांदगांव (छत्तीसगढ) में बौद्ध लोगों के कार्यक्रम में हिन्दुओं के देवी-देवताओं की पूजा न करने की शपथ दी गई !
राजनांदगांव की कांग्रेस की महापौर हेमा देशमुख की उपस्थिति
राजनांदगांव (छत्तीसगड) – में ७ नवंबर को आयोजित राजस्तरीय बौद्ध सम्मेलन का एक वीडियो सामाजिक माध्यम से प्रसारित हुआ है । इसमें ऐसा दिखाई दे रहा है कि उपस्थित लोगों को ‘मैं गौरी, गणपति आदि हिन्दुओं के देवी-देवताओं में किसी को भी नहीं मानूंगा तथा कभी उनकी पूजा नहीं करूंगा, ईश्वर ने अवतार लिया है’, इस पर कभी विश्वास नहीं रखूंगा’, ऐसी शपथ दी जा रही है । शपथ लेनेवालों में कांग्रेस की महापौर हेमा देशमुख भी उपस्थित थीं । कुछ दिनों पूर्व देहली के आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भी बौद्धों के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को इसी प्रकार की शपथ दी थी ।
कांग्रेस राज में हिंदु विरोध चरम पर है..
यहाँ हिंदू आस्था पर खुलेआम प्रहार किया जा रहा है और कांग्रेस की राजनांदगाँव महापौर हिंदू धर्म के विरूद्ध शपथ ले रही है।
कोई सनातन विरोधी कार्यक्रम हो और कांग्रेस से उसके तार ना जुड़े ऐसा हो सकता है क्या?@KapilMishra_IND @Shehzad_Ind pic.twitter.com/DF96Jv1pT8
— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) November 8, 2022
सनातन विरोधी कार्यक्रम हो एवं उसका संबंध कांग्रेस से न हो, क्या ऐसा कभी हो सकता है ? – भाजपाभाजपा की नेता तथा केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने यह वीडियो ट्विट कर कहा है, ‘छत्तीसगढ में कांग्रेस के राज्य में हिन्दुओं के प्रति किया जानेवाला विरोध चरम सीमा पर पहुंच गया है । हिन्दुओं की श्रद्धाओं पर प्रत्यक्ष रूप से प्रहार किया जा रहा है तथा कांग्रेस की महापौर हिन्दू धर्म के विरुद्ध शपथ ले रही हैं । सनातन विरोधी कार्यक्रम हो तथा उसका संबंध कांग्रेस से नहीं हो, क्या ऐसा कभी हो सकता है ?’ |
संपादकीय भूमिका
|