‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाएं !’
|
थिरूवनंतपूरम् (केरल) – निर्देशक सुदीप्तो सेन की आगामी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर कांग्रेस ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है । इससे पूर्व केरल के पुलीस महानिदेशक ने थिरूवनंतपूरम् शहर के पुलीस आयुक्त को इस फिल्म के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने का आदेश दिया था । इस फिल्म में केरल में आतंकवादियों को आश्रय दिए जाने के दृश्य दिखाए जाने से यह आदेश दिया गया था । उसके उपरांत इस फिल्म से संबंधित लोगों पर ‘अनुच्छेद १५३ अ एवं ब’ के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया गया । ३ नवंबर को इस फिल्म का संक्षिप्त अंश (टीजर) प्रदर्शित किया गया था । उसमें यह कहा गया था कि केरल में ३२ सहस्र हिन्दू एवं ईसाई युवतियों का धर्मांतरण कर उन्हें आतंकी बनाया गया है ।
The Kerala Story को रोकने के लिए एक हुए वामपंथी-कॉन्ग्रेसी, डीजीपी ने FIR के दिए आदेश: द कश्मीर फाइल्स जैसा ही विरोध#TheKeralaStory https://t.co/DdeYrDVQ6P
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) November 9, 2022
३२ सहस्र युवतियों के संबंध में केंद्रीय जांच विभागों के पास जानकारी हो, तो उसे सार्वजनिक किया जाए ! – कांग्रेस
कांग्रेस के नेता तथा नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीसन् ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से अनुचित जानकारी प्रसारित की जा रही है; इसलिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए । मैने इस फिल्म का ‘टीजर’ देखा है । केरल में ऐसा कुछ भी नहीं होता । इसके माध्यम से देश में केरल की प्रतिमा धूमिल करने का प्रयास हो रहा है । इसके द्वारा विद्वेष फैलाया जा रहा है; इसलिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए । हम किसी भी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के सदैव ही विरोध में रहे हैं; परंतु इस फिल्म में अनुचित जानकारी दी जाने के कारण उससे धार्मिक तणाव बढेगा । राज्य पुलीस के पास ऐसी ३२ सहस्र युवतियों के विषय में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है । यदि केंद्र के गुप्तचर विभागों के पास केरल की युवतियों को आतंकवादी संगठनों को भर्ती किए जाने की कोई जानकारी हो, उन युवतियों की प्रविष्टि अथवा पते हों; तो इस जानकारी को उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए ।
‘टीजर’ में क्या दिखाया गया है ?
‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शित किए जाने के ‘टीजर’ में एक युवति को बुर्के में दिखाया गया है । वह कहती है, ‘‘मेरा नाम शालिनी उन्नीकृष्णनन् था । मुझे परिचारिका बनकर लोगों की सेवा करनी थी; परंतु अब मैं फातिमा बन गई हूं । अब मैं इस्लामिक स्टेट की एक आतंकी हूं तथा आज के समय में अफगानिस्तान के कारागार में बंद हूं । यहां मैं अकेली नहीं हूं, अपितु इससे पूर्व मेरी भांति धर्मांतरित की गईं ३२ सहस्र युवतियों को सीरिया एवं यमन इन देशों के रेगिस्तान में दफनाया गया है । केरल में एक सामान्य लडकी को आतंकी बनाने का खेल चल रहा है और वह भी खुलेआम ! कोई इसे रोकेगा ? यह मेरी कहानी है । यह उन ३२ सहस्र युवतियों की कहानी है । यह ‘द केरल स्टोरी’ है ।’’
‘द केरल स्टोरी’ चे ‘टीझर’ सौजन्य: Sunshine Pictures
संपादकीय भूमिका
|