केरल में एन.आई.ए.के अधिकारी को जान से मारने की धमकी
|
तिरुवनंतपुरम् (केरल) – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एस. के. श्रीनिवासन् की हत्या की जांच करने वाले राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी अनिल कुमार को अज्ञात व्यक्ति ने हत्या करने की धमकी दी । इस प्रकरण में पलक्कड पुलिस में शिकायत प्रविष्ट किए जाने के साथ पुलिस जांच कर रही है । श्रीनिवासन् की हत्या १६ अप्रैल ,२०२२ के दिन की गई थी । इस हत्या के प्रकरण में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के लोगों का सहभाग होने की बात सामने आई है । इस हत्या के प्रकरण में अभी तक पी.एफ.आई.के ३४ कार्यकर्ताओं को बंदी बनाया गया है ।
“Keep a coffin ready”, Officer probing Kerala RSS Swayamsevak’s murder gets death threat from PFI https://t.co/c3aZHbwmfT
— Organiser Weekly (@eOrganiser) November 8, 2022
संपादकीय भूमिकापी.एफ.आई. पर प्रतिबंध लगा होने पर भी उसकी कार्यवाहियां चालू ही हैं, यही इसी धमकी से ध्यान में आता है । इस ओर केंद्र सरकार को गंभीरता से ध्यान देकर पी.एफ.आई. को जड से नष्ट करने के लिए अभी और कठोर होना चाहिए ! |