श्रीलंका के नौदल द्वारा १५ भारतीय मछुआरे बंदी
कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंका की नौसेना ने श्रीलंका की समुद्री सीमा का उल्लंघन कर मछली पकड़ने के आरोप में १५ भारतीय मछुआरों को बंदी बनाया है । उनकी २ स्वचालित नौकाएं भी नियंत्रित की गई हैं । यह कार्रवाई मन्नार द्वीप के उत्तर पश्चिमी तट पर तलाईमन्नार में किया गया था ।
संपादकीय भूमिकाभारतीय मछुआरे सदैव इस प्रकार से समुद्री सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में बंदी बनाए जाते हैं, इसलिए भारत सरकार को इन मछुआरों को भारतीय सीमा के बारे में जागरूक करने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है ! |