‘जन गण मन’ एवं ‘वंदे मातरम’ का सम्मान करें क्योंकि उन्हें समान स्तर (दर्जा) प्राप्त है ! – केंद्र सरकार


नई देहली – केंद्र सरकार ने देहली उच्च न्यायालय से कहा है कि राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ एवं राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ दोनों को समान स्तर (दर्जा) प्राप्त है तथा देश के प्रत्येक नागरिक को इन दोनों का सम्मान करना चाहिए । केंद्र सरकार ने भाजपा नेता अधिवक्ता श्री अश्विनी उपाध्याय की याचिका का उत्तर देते हुए अपनी भूमिका स्पष्ट की ।

अधिवक्ता श्री. अश्विनी उपाध्याय ने याचिका में कहा है कि राष्ट्रगान की तरह ही राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के लिए भी दिशा-निर्देश स्थापित किए जाएं । मांग की गई है कि केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिया जाए कि शिक्षण संस्थानों में प्रतिदिन वंदे मातरम बोलना अनिवार्य किया जाए ।