हिन्दुओं के सामूहिक धर्मांतरण के प्रकरण में फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) में एक पादरी सहित १० ईसाई बंदी !
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) – कुछ माह पूर्व हिन्दुओं के सामूहिक धर्मांतरण के प्रकरण में एक पादरी सहित १० ईसाईयों को बंदी बनाया गया था । पुलिस ने १४ अप्रैल २०२२ को यहां के हरिहरगंज के एक चर्च में ५० हिन्दुओं के धर्म परिवर्तन के प्रकरण में ५५ लोगों के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट किया था । उनमें से २६ लोगों को बंदी भी बनाया गया था । यद्यपि, साक्ष्य के अभाव में उन सभी को उस समय छोडना पडा था ।
चर्च में 70 लोग, जिनमें 50 हिन्दू समाज के… फतेहपुर में चल रहा था ईसाई धर्मांतरण का खेल, यूपी पुलिस ने पादरी सहित 10 को किया गिरफ्तार#Fatehpur #Christian #Conversionhttps://t.co/DvXrV9foU0
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) November 5, 2022
परंतु, इस बार पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मुख्य सूत्रधार पादरी सहित १० लोगों को बंदी बनाया है । पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी । प्राप्त जानकारी के अनुसार हिन्दुओं के धर्म परिवर्तन करने का उद्देश्य साध्य करने के लिए फतेहपुर जिले के ललौली क्षेत्र के चर्च में अप्रैल २०२२ के समान ही एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था । हिन्दू संगठनों के विरोध के पश्चात पुलिस ने ५ लोगों के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट किया था । तत्पश्चात पुलिस ने दो स्थानों से १० लोगों को बंदी बनाया है । इस प्रकरण में बंदी बनाए गए लोगों की कुल संख्या १६ हो गई है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के निरंतर हो रहे धर्मांतरण से ईसाईयों की हिन्दूविरोधी कुटिल योजना ध्यान में आती है । निश्चय ही, यह भी सत्य है कि हिन्दुओं में धर्म शिक्षा का अभाव होने के कारण ईसाई इसका लाभ उठाते हैं ! |