कल, ८ नवंबर को खग्रास चंद्रग्रहण
गोवा, ६ नवंबर – मंगलवार (८ नवंबर) के दिन भारत सहित संपूर्ण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका के पूर्वी प्रदेश और संपूर्ण दक्षिण अमेरिका में ग्रहण दिखने वाला है । भारत में कहीं भी ग्रहणस्पर्श नहीं दिखेगा । यह चंद्रग्रहण भारत में सभी ओर ग्रस्तोदित दिखेगा; अर्थात् ग्रसित चंद्रमा का प्रतिबिंब उदय होगा ।
चंद्रग्रहण का समय
१. स्पर्श (आरंभ) : ८.११.२०२२ के दिन दोपहर २.३९ पर
२. मध्य : दोपहर ४.३० पर
३. मोक्ष (ग्रहण समाप्ति) : सायंकाल ६.१९ पर
(ये समय मुंबई के हैं ।)
८ नवंबर के दिन सूर्योदय से लेकर मोक्ष तक (ग्रहण समाप्ति तक) (सायंकाल ६.१९ तक) ग्रहण का पालन करें । बच्चे, वृद्ध, अस्वस्थ, रोगी व्यक्ति और गर्भवती स्त्रियां सुबह ११ बजे से सूर्यास्त तक ग्रहण का पालन करें । (संदर्भ : दाते पंचांग)