भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारु की हत्या प्रकरण में पी.एफ.आई. के तीन सदस्यों को बंदी बनाया
मैसुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक के भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या प्रकरण में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पी.एफ.आई. के ३ कार्यकर्ताओं को बंदी बनाया है । इनके नाम शफी बेल्लारे, इकबाल बेल्लारे और इब्राहिम शाह हैं । इकबाल बेल्लारे यहां के बेल्लारे गांव पंचायत का सदस्य है, शफी बेल्लारे पी.एफ.आई. की राजनीतिक शाखा ‘सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ का राज्य सचिव है ।
The NIA arrested three Popular Front of India (PFI) workers in Bengaluru and Dakshina Kannada district in connection with the killing of BJP Yuva Morcha member Praveen Nettaru.
(Reports Shishir Gupta)https://t.co/6ycNaKjbo2
— Hindustan Times (@htTweets) November 5, 2022
नेट्टारु की हत्या प्रकरण में पी.एफ.आई. के मोहम्मद मुस्तफा, तुफैल, उमर फारुख और अबू बकर सिद्दीकी की खोज की जा रही है । इनमें मोहम्मद मुस्तफा और तुफैल की जानकारी देने वालों को ५ लाख तथा उमर फारुख की जानकारी देने वाले को २ लाख रुपए का पारितोषिक दिया जाएगा, ऐसा एन.आई.ए. ने घोषित किया है ।
२० जुलाई ,२०२२ के दिन प्रवीण नेट्टारु की बेल्लारे में उनकी दुकान के बाहर हत्या कर दी गई थी । इस प्रकरण में जाकिर और शफीक को पहले ही बंदी बनाया गया है ।