आदिमानव बनने की ओर बढते आधुनिकतावादी !
सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार
‘जैसे-जैसे मानव की प्रगति होती है, वैसे-वैसे उसमें नम्रता, सब कुछ पूछकर करने की वृत्ति इत्यादि गुण निर्माण होते हैं । आधुनिकतावादियों में पूछने की और सीखने की वृत्ति नहीं होती । इसके विपरीत ‘मुझे सब पता है । जो मुझे पता है, वही उचित है’, ऐसा अहंकार होता है । इसलिए वे आदिमानव बनने की ओर बढ रहे हैं !’
– सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले