भारतीय अत्यंत प्रतिभावान होते हैं ! – पुतिन
मॉस्को – रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पुन: एक बार भारत की और भारतीयों के प्रतिभा की प्रशंसा की है । भारतीय अत्यंत प्रतिभान होते हैं, इसमें कोई भी संदेह नहीं । भारत को विकास के संदर्भ में अच्छा यश मिलेगा, ऐसा वक्तव्य पुतिन ने रशिया के एकता दिवस पर अर्थात ४ नवंबर के दिन किया ।
Vladimir Putin heaps praises on India & calls Indians talented & drivenhttps://t.co/oSyXk1D5Jm
via NaMo App pic.twitter.com/uGe0YCN8YJ
— Office of Kiren Rijiju (@RijijuOffice) November 5, 2022
रॉयटर्स वृत्त संस्था द्वारा दिए वृत्तानुसार पुतिन ने आगे कहा कि, विकास की दृष्टि से भारत को अच्छे परिणाम दिखेंगे । लगभग डेढ अरब नागरिक उसकी सच्ची शक्ति हैं । इस समय पुतिन ने अफ्रीका में उपनिवेशवाद, भारत की क्षमता और रशिया की असामान्य सभ्यता और संस्कृति पर भी टिप्पणी की । पुतिन ने पिछले माह में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी । उन्होंने राष्ट्र के हित के लिए एक स्वतंत्र विदेश नीति तैयार करने के लिए मोदी की प्रशंसा की थी ।