चेन्नई में ३० वर्ष उपरान्त आई मुसलाधार बारिश से दो लोगों की मृत्यु
चेन्नई (तमिळनाडू) – यहां १ नवंबर के दिन मूसलाधार बारिश से शहर के अनेको भागों में बाढ़ सदृश स्थिति निर्माण हुई । बारिश के कारण हुई दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु हुई । उत्तर चेन्नई में बिजली के झटके से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई, इमारत के नीचे दबने से एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी।
भारी बारिश के चलते तमिलनाडु सरकार ने स्कूल कॉलेजों को बंद करने के फैसले को बरकरार रखा है.#TamilNadu #Rainfallhttps://t.co/CLJnBGLqOR
— ABP News (@ABPNews) November 2, 2022
तमिळनाडू सरकारने २ नवंबर के दिन चेन्नई, तिरुवल्लूर, रानीपेट जनपदों के साथ अन्य ७ जनपदों में पाठशालाएं एवं महाविद्यालय बन्द रखने की घोषणा की गई है । पिछले ३० वर्षोंमें पहली बार १ नवंबर को इतनी बारिश हुई। अगले २४ घण्टोंमें शहर में मूसलाधार बारिश की सम्भावना बताई गई है।