जैन मंदिर में चोरी करने वाले चोर ने क्षमापत्र लिखकर सामग्री वापस किया !

चोरी करने के पश्चात चोर को हुए कष्ट !

बालाघाट (मध्य प्रदेश) – २४ अक्टूबर को यहां दिगंबर जैन मंदिर से चांदी और पीतल की अनेक वस्तुएं चोरी हो गई थीं । इस संबंध में पुलिस में परिवाद प्रविष्ट करने के ४ दिन पश्चात मंदिर से चोरी हुआ सामग्री एक गड्ढे में मिला, साथ में वहां एक चिट्ठी भी मिली ।

इसमें चोर ने लिखा था, ‘मुझे अपनी कृति के कारण बहुत कष्ट भुगतने पडे । इसलिए मैं इन वस्तुओं को वापस कर रहा हूं । जिसे भी ये वस्तु मिलें, कृपया उन्हें वापस जैन मंदिर ले जाकर दे दें । मुझसे बहुत बडी चूक हो गई है, क्षमा करें !