शिवलिंग की सुरक्षाप्राप्ति के संदर्भ में सर्वाेच्च न्यायालय हिन्दुओं की भूमिका सुनेगा
वाराणसी का ज्ञानवापी प्रकरण
नई देहली – वाराणसी के ज्ञानवापी प्रकरण में सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा हिन्दू पक्ष को बडी दिलासा देते हुए यहां पाए गए शिवलिंग की सुरक्षा के संदर्भ में सुनवाई करने को मान्यता दी गई है । इससे पूर्व न्यायालय ने कहा था कि केवल १२ नवंबर तक शिवलिंग को सुरक्षा दी जाएगी । १२ नवंबर को इस विषय पर न्यायालय हिन्दू पक्ष की भूमिका सुन कर निर्णय देगा ।
#SupremeCourt said it will hear the case filed by Hindu parties in the #Gyanvapi mosque case on Nov 12 in detail over seeking further protection for the Shivling which was earlier given
By @sardakanu_law https://t.co/azjrVxhjtD
— IndiaToday (@IndiaToday) October 31, 2022
१. मई २०२२ में न्यायालयीन अधिकारियाें की देखरेख में ज्ञानवापी मस्जिद के तलघर का अन्वेषण किया गया तथा उस समय वहां प्राचीन शिवलिंग पाया गया था । हिन्दुओं ने उसे काशी विश्वनाथ का मूल शिवलिंग होने की स्पष्ट भूमिका प्रस्तुत की थी, जबकि मुसलमान पक्ष ने उसका विरोध किया था ।
२. इस माह के आरंभ में वाराणसी के एक न्यायालय ने ‘शिवलिंग का ‘कार्बन डेटिंग’ परीक्षण (किसी वस्तु की आयु निश्चित करने के लिए की जानेवाली वैज्ञानिक प्रक्रिया) तथा अन्य वैज्ञानिक शोध करने की हिन्दू पक्ष की मांग को अस्वीकार कर दिया था । ‘ऐसी प्रक्रिया करने से शिवलिंग पर विपरीत परिणाम होगा’, न्यायालय का ऐसा कहना था ।