ज्ञानवापी अभियोग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समावेश होगा !
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां के ज्ञानवापी अभियोग के प्रकरण में अब राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सहभागी होनेवाले हैं । इसमें एक पक्षकार ‘विश्व वैदिक सनातन संघ’ इस अभियोग की ‘पॉवर ऑफ अटर्नी’ (नियमों एवं शर्तों सहित दिए जानेवाले सर्वाधिकार) योगी आदित्यनाथ को दिए जाएंगे । इसी संघ द्वारा ज्ञानवापी के ‘शिवलिंग की ‘कार्बन डेटिंग’ (वस्तु की आयु नापना) न की जाए’, ऐसी मांग न्यायालय में की गई थी ।
ज्ञानवापी मस्जिद केस: सीएम योगी को मिले पावर ऑफ अटॉर्नी, जानें क्या है विश्व वैदिक सनातन संघ की मांग #YogiAdityanath #GyanvapiMasjid https://t.co/yLy01KXQoj
— ZEE HINDUSTAN (@ZeeHindustan_) October 30, 2022
विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर से संबंधित सर्व अभियोग हमने प्रविष्ट किए थे । वर्तमान में केवल ५ अभियोग हम देख रहे हैं । इन पांचों अभियोगों के सर्वाधिकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए जानेवाले हैं । इस संदर्भ में कानून प्रक्रिया शुरू है, जो १५ नवंबर तक पूर्ण की जाएगी ।