असम में ३ स्वीडिश नागरिकों को ईसाइयों की प्रार्थना सभा से बनाया बंदी !
गुवाहाटी (असम) – वीसा नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में २ महिलाओं सहित ३ स्वीडिश नागरिकों को पुलिस दल ने हाल ही में नियंत्रण में लिया है । अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें बंदी न बनाते हुए शीघ्र ही स्वीडन के राजदूत निवास को सौंप दिया जाएगा । नामरूप के पुलिस उपअधीक्षक नबा कुमार बोरा ने बताया कि इन तीनों पर्यटकों को डिब्रुगढ जिले के घिनई में एक ईसाई प्रार्थना सभा से बंदी बनाया गया है ।
Assam: Three Swedish preachers arrested for violating visa norms by indulging in conversion activities, to be deportedhttps://t.co/3QSIG9fskr
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 27, 2022
बोरा ने जानकारी दी है कि आरोपियों के विरोध में अपराध प्रविष्ट होने पर स्वीडन के भारतीय राजदूत ने भारतीय अधिकारियों से उन्हें क्षमा करने की विनती की है । आरोपियों ने भी यह कहते हुए क्षमायाचना की कि वे गलती से प्रार्थना सभा में चले गए थे । इस तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन यूनायटेड चर्च फोरम की ओर से किया गया था ।