भाग्यनगर (तेलंगाना) में ईसाई परिवार ने हिन्दू परिवार के घर के सामने बनी रंगोली को पोंछ कर दीये को लात मारी !

  • हिन्दू संगठनों द्वारा किए आंदोलन के उपरांत अपराध प्रविष्ट !

  • आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग

मीडिया को सूचित करते हुए श्री. चेतन गाडी

भाग्यनगर (तेलंगाना), २७ अक्टूबर (वार्ता) – यहां के आर.टी.सी. क्रॉस रास्ते पर स्थित अर्चना अपार्टमेंट में एक हिन्दू परिवार ने २५ अक्टूबर दीपावली के दिन घर के दरवाजे के बाहर रंगोली निकाली थी । उनके घर के सामने एक ईसाई परिवार रहता है । उन्होंने रंगोली का विरोध करते हुए उसे पोंछने को बताया । हिन्दू परिवार के विरोध करने पर ईसाई परिवार के लोगों ने रंगोली पोछी और वहां लगाए दीए को लात मारी । साथ ही ईसाई महिला ने हाथ में चप्पल लेकर मारने की धमकी भी दी । इस समय महिला की लडकी भी हिन्दुओं को गाली दे रही थी । इस घटना का वीडियो तुरंत सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित होने के उपरांत हिन्दू संगठनों ने इस इमारत के बाहर रात में ८ से १२ तक आंदोलन किया। फलस्वरूप ईसाई परिवार पर अपराध प्रविष्ट किया गया। इस आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति के तेलंगाना और आंध्रप्रदेश समन्वयक श्री. चेतन गाडी भी सहभागी हुए थे ।

१. हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के आंदोलन करते समय पुलिस वहां पर पहुंची और उन्होंने ईसाई परिवार के विरोध में अपराध प्रविष्ट करने की बात कही । इस समय कार्यकर्ताओं द्वारा अपराध प्रविष्टि की प्रति दिखाने की मांग करने पर पुलिस ने मना कर दिया । इसके उपरांत उन पर दबाव बनाने पर पुलिस ३ कार्यकर्ताओं को थाने ले गई और उन्होंने अपराध की प्रति दिखाई । इस समय हिन्दुओं ने ईसाई परिवार पर धारा २९५ और २९५ अ लगाकर उन्हें बंदी बनाने की मांग की ।

आंदोलन में सहभागी हिंदू

२. इसके उपरांत दूसरे दिन हिन्दू कार्यकर्ता के पुलिस थाने में जाने पर पुलिस ने धारा २९५ और २९५ अ इसमें अंतर्भूत किए जाने के विषय में बताया । जी.ए. ख्रिस्तोफर (आयु ६८ वर्ष), रजीव अब्राहम (आयु ३६ वर्ष) और अजित (आयु ३४ वर्ष) पर अपराध प्रविष्ट किया गया है ।

संपादकीय भूमिका

सर्वधर्मसमभाव का पालन केवल हिन्दुओं को करना है और अन्य धर्मियों को हिन्दुओं पर धर्म के आधार पर आक्रमण करते रहना, यह अब रुकना ही चाहिए । इसके लिए हिन्दुओं को संगठित होकर वैध मार्ग से विरोध करना चाहिए !