‘युनिलीवर’ कंपनी ने अमेरिका के बाजार से वापस मंगवाए उत्पादन !
‘ड्राय शैम्पू’ के कारण ब्लड कैंसर का खतरा !
वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका में ‘युनिलीवर’ कंपनी ने ‘डव’, ‘एयरोसोल ड्राय शैम्पू’ सहित अनेक प्रसिद्ध ‘ब्रांड‘ के उत्पादन बाजार से वापस मंगवाए हैं । इस कंपनी के अनेक शैम्पुओं में ‘बेंजीन’ नामक एक खतरनाक रासायनिक द्रव्य मिला है, जिससे कर्क रोग होने का खतरा है । ‘युनिलीवर’ ने उसके उत्पादनो में बेंजीन की मात्रा कितनी है , इस विषय में जानकारी नही दी; लेकिन उनके सभी उत्पादन वापस मंगवाए हैं । ‘ड्राय शैम्पू’ यह स्प्रे समान होता है । बालों को गीला किए बिना उन्हें साफ करने के लिए इस प्रकार के उत्पादनों का प्रयोग किया जाता है ।
Unilever US recalls Dove, aerosol dry shampoos over cancer risk
Read @ANI Story | https://t.co/MVrGxwPsq8#UnileverUS #Shampoos #Carcinogenic #FDA pic.twitter.com/DWzOP2B5cg
— ANI Digital (@ani_digital) October 25, 2022
संपादकीय भूमिका‘युनिलीवर’ यह अंतर्राष्ट्रीय कंपनी है । इसके उत्पादन भारत सहित विश्व के अनेक देशों में वितरित होते हैं । यह देखते हुए कंपनी को अन्य देशों से भी उत्पादन वापस लेने चाहिए । इस संबंध में भारत सरकार को स्वयं से देश में ऐसे उत्पादनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए । |