पाकिस्तान के आतंकवादी को ‘अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित करने के लिए चीन ने पुन: किया विरोध !
न्यूयार्क (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र ने ‘लश्कर-ए-तोयबा’ का प्रमुख हाफिज सईद के पुत्र तलहा सईद का नाम अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में घोषित करने की सूची में समाविष्ट किया था; परंतु चीन ने इस सूची का विरोध किया । आतंकवादियों की सूची में सईद का नाम निश्चित करने का प्रस्ताव भारत ने संयुक्त राष्ट्र को दिया था । इससे पूर्व चीन ने लश्कर-ए-तोयबा के आतंकवादी शाहिद महमूद को भी ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित करने के प्रस्ताव का विरोध किया था ।
भारत के गृह मंत्रालय द्वारा ८ अप्रैल को जारी की गई अधिसूचना में तलहा सईद को आतंकवादी घोषित किया गया था । उसमें लिखा था कि तलहा सईद लश्कर-ए-तोयबा का प्रमुख आतंकवादी है तथा मौलवी शाखा का प्रमुख है । आतंकवादियों की भरती तथा निधि संकलन में सईद का सक्रिय सहभाग है । भारत एवं अफगानिस्तान में भारत से संबंधित स्थलों पर आक्रमण करने के लिए लश्कर-ए-तोयबा का षड्यंत्र रचने तथा उसे प्रत्यक्ष कृति में लाने में सईद का सहभाग है ।
संपादकीय भूमिकाविश्व के सभी देशों को संगठित रूप से चीन की ऐसी कार्यवाहियों का विरोध करना आवश्यक है ! |