‘लॉरियल’के सौंदर्यप्रसाधनों का उपयोग करने से गर्भाशय का कैंसर होने का आरोप !
अमेरिका में ‘लॉरियल’ प्रतिष्ठान के विरुद्ध अभियोग प्रविष्ट
शिकागो (अमेरिका) – अमेरिका की सौंदर्यप्रसाधन बनानेवाले प्रतिष्ठान ‘लॉरियल’ के द्वारा बनाए जानेवाले ‘हेयर स्ट्रेटनिंग’ (केशों को सीधे बनानेवाले) उत्पाद के कारण कैंसर होने का दावा किया गया है । यह दावा करनेवाली जेनी मिशेल नाम की महिला ने हानिभरपाई के लिए अमेरिका के शिकागो के न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है । मिशेल ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने २ दशकों से भी अधिक समय से इस प्रतिष्ठान के उत्पादों का उपयोग किया । उसके उपरांत उन्हें गर्भाशय का कैंसर हुआ, जिससे उन्हें शल्यकर्म कर गर्भाशय निकालना पडा ।
US woman sues L'Oreal, claims its hair products led to cancer #news #dailyhunt https://t.co/Y0MibphDN5
— Dailyhunt (@DailyhuntApp) October 22, 2022
याचिका प्रविष्ट करते समय मिशेल ने एक अध्ययन का संदर्भ दिया है । ‘यूएस् नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एन्वायर्नमेंटल हेल्थ सेफ्टी’ के अध्ययन में यह बात सामने आई है कि केशों को सीधे बनानेवाले उत्पादों का निरंतर उपयोग करने से गर्भाशय का कैंसर होने का संकट बढ सकता है । केशों से संबंधित रासायनिक उत्पादों के कारण गर्भाशय का कैंसर होने की संभावना होती है । यह अध्ययन प्रकाशित होने के कुछ दिन उपरांत यह अभियोग प्रविष्ट किया गया है । इस अध्ययन के अनुसार जिन स्त्रियों ने रसायनयुक्त ‘हेयर प्रॉडक्ट्स’ का उपयोग किया, उनकी तुलना में जो महिलाएं वर्ष में ४ बार इन उत्पादों का उपयोग करती हैं, उन्हें गर्भाशय का कैंसर होने की संभावना दोगुनी होती है ।